नोएडा, फरवरी 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली निवासी दंपति और उनके साथी ने सीएसआर फंड दिलाने का झांसा देकर एक करोड़ 10 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में दंपति और उसके साथी के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में सीए कमलाकर मिश्रा ने बताया कि वह पूर्व में रूद्र कृपा फाउंडेशन नामक ट्रस्ट में आर्थिक लेखा संबंधी काम करते थे। ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी माधव कांत मिश्र थे, जिनका निधन हो चुका है। ट्रस्ट के संचालन के लिए धन की आवश्यकता थी। ऐसे में माधव कांत मिश्र ने कमलाकर से सीएसएफ फंड का प्रबंध करने का अनुरोध किया। इस काम में ट्रस्टी ने पेशे से व्यापारी संजय आर्य को भी लगाया। दोनों ने विभिन्न कंपनियों में संपर्क किया तो सितंबर 2019 में कमला...