पीलीभीत, मई 30 -- बरखेड़ा (पीलीभीत), संवाददाता। पीलीभीत के बरखेड़ा निवासी दंपति ने गुरुवार सुबह कुछ अफसरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जहरीला पदार्थ पीकर जान देने की कोशिश की। घटना से पहले दोनों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बरखेड़ा के ठाकुरद्वारा मोहल्ला निवासी इसरार अहमद ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले नगर पंचायत के नाला निर्माण में खराब सामग्री लगाने से संबधित एक मामले में कार्रवाई की सुगबुगाहट होने लगी थी। इस बात से न्यूरिया निवासी ठेकेदार, चेयरमैन और प्रभारी ईओ/एसडीएम बीसलपुर खफा हो गए। मनगढ़ंत तरीके से ठेकेदार ने उसके खिलाफ रंगदारी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कर दी। आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस उसे प...