कानपुर, मार्च 9 -- कानपुर, संवाददाता। चकेरी में नशेबाजी का विरोध करने पर पड़ोसी दंपति ने घर में घुसकर पिता-पुत्र को पीटा। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया। कृष्णापुरम निवासी अमित गर्ग के अनुसार वह अपने नाबालिग बेटे अदविक गर्ग के साथ रहते हैं। पड़ोसी रामचंद्र अक्सर शराब पीकर गाली-गलौज करते हैं। कई बार मना करने वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आये। 17 फरवरी को अमित घर में पूजा कर रहे थे। तभी रामचंद्र ने फिर से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर आरोपित अपनी पत्नी बेबी के साथ जबरन घर में घुस आया। फिर लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बेटा वीडियो बनाने लगा तो उसे भी पीट दिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...