लखनऊ, फरवरी 21 -- गोसाईगंज के भट्ठी बरकतनगर में बुधवार को दंपति ने एक ही साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली। परिवार वाले दरवाजा तोड़कर भीतर गए उन्हें फंदे से उतारकर ट्रामा सेंटर ले गए। गुरुवार देर रात इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। वहीं, पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों ने चार माह पहले प्रेम विवाह किया था। भट्टी बरकतनगर के पेंटर रवि कुमार गौतम (23) ने बाराबंकी निवासी काजल (20) के साथ बीते नवंबर में प्रेम विवाह किया था। बुधवार को रवि और काजल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों कमरे में चले गए। काफी देर तक बाहर न निकलने पर परिवार वालों ने आवाज दी पर कोई जवाब नहीं आया। अनहोनी की आशंका से परिवार वाले दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो रवि और काजल पंखे से एक ही साड़ी के फंदे के सहारे लटके हुए थे। परिवार वाले आनन- फानन में उन्हें फंदे स...