फरीदाबाद, जून 25 -- बल्लभगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टटलू गिरोह के एक ठग ने मुंबई के एक दंपति को बल्लभगढ़ बुलाकर नकली सोने की बिस्कुटनुमा ईंट को असली बताकर पांच लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी फेसबुक के जरिए दंपति के संपर्क में आया था। शहर थाना पुलिस ने मंगलवार को राकेश नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मुंबई निवासी फूलवती और उनके पति भरत कुमार का फेसबुक के जरिए राकेश नामक युवक से संपर्क हुआ था। उसने दंपति से कहा था कि उसके खेत में खुदाई के दौरान दो बिस्कुटनुमा सोने की ईंट निकली हैं। इनका वजन एक-एक किलो है। उसे रुपयों की जरूरत है। वह दोनों ईंट को 10 लाख रुपये में बेचना चाहता है। यह सुनकर उन्हें लालच आ गया। वे ईंट लेने के लिए तैयार हो गए। दंपति ने उनसे कहा कि उनके पास तो सिर्फ पांच लाख रुपये हैं। इस पर आरोपी ने कहा कि वह ए...