लखीसराय, मई 30 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।सूर्यगढ़ा प्रखंड के माणिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनीपार गांव में गुरुवार को घरेलू विवाद में सगे भाई ने भाई समेत उनकी पत्नी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए सूर्यगढ़ा सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। पहचान कोनीपार गांव निवासी सुखदेव गोस्वामी के 40 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार एवं उनकी 35 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है। दोनों ही पीड़ित के सिर में गंभीर चोट होने के कारण एक्स-रे के साथ सिटी स्कैनिंग कराया गया है। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैना चिकित्सक डा. सुधांशु कुमार ने बताया रविंद्र की स्थिति अधिक गंभीर है। पीड़िता लक्ष्मी देवी ने बताया कि उनका देवर बेवजह छोटी-मोटी बात...