बरेली, अगस्त 13 -- भमोरा। पुरानी रंजिश को लेकर भमोरा में बाइक से जा रहे दंपति को बोलेरो से टक्कर मारकर जमीन पर गिराने के बाद रॉड से पीटा और फायरिंग कर दी गई। रॉड लगने से पत्नी के सिर में चोट लगी और पति छर्रे लगने से घायल हो गया। इस मामले में प्रधान रह चुके परिवार के भतीजे समेत चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। भमोरा के गांव ब्रह्मपुर निवासी वेदपाल यादव ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह अपनी पत्नी गीता के साथ मुकदमे की तारीख पर बरेली जा रहे थे। जब वह बल्लिया-चांड़पुर मार्ग पर पहुंचे तो गांव हर्रामपुर के पास पीछे से आई बोलेरो ने टक्कर मार दी। वे लोग गिर पड़े तो बोलेरो से निकलकर गांव के ही रमेश, उसके भाई नन्हे के अलावा गिरीश व अखिलेश ने उन लोगों पर लोहे की रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया। इससे उनकी पत्नी गीता के सिर में चोट लगी। इसी दौरान रमेश न...