अयोध्या, अप्रैल 9 -- सोहावल,संवाददाता। रौनाही थाना क्षेत्र में बदमाशों ने सोमवार की रात भाजपा विधायक के गांव में एक मकान में धावा बोला और दंपत्ति को बंधक बना नगदी और जेवरात पर हाथ साफ़ कर दिया। मामले की जानकारी पर पुलिस के अधिकरियों ने मौका-मुआयना किया है और एफएसल की टीम बुला साक्ष्य संकलन कराया है। पीड़ित ने दस से बारह लाख के जेवरात व तीस हजार से अधिक की नकदी चोरी होने की बात कही है। बताया गया कि बीकापुर डॉ.अमित सिंह चौहान के पेट्रोल पंप के सामने महोली गांव निवासी अनूप कुमार दूबे पुत्र प्रियदत्त दूबे के घर में चोर सोमवार की रात जीने का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और कमरे का दरवाजा बंद कर अनूप कुमार और उनकी पत्नी दोनों को बंधक बना लिया। पीड़ित का कहना है कि चोरों ने दो कमरों में रखी आलमारियों का लाकर तोड़कर लगभग दस से बारह लाख के जेवरात व तीस ह...