अयोध्या, अप्रैल 9 -- अयोध्या, संवाददाता। अधिवक्ताओं के हितो पर लगातार कुठाराघात हो रहा है। उसे सुरक्षित करने के लिए जिन्हें दायित्व सौंपा गया था, वह उससे मुकर रहे है। अधिवक्ताओं का हित सुरक्षित करने के लिए संयुक्त बार का गठन किया गया है। यह बात संयुक्त बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने कही। वह कचहरी स्थित आचार्य नरेंद्र देव सभागार में कई जिलों से जुटे बार एसोसिएशन के मंत्री अध्यक्ष तथा जिले के अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को खुले में सांस लेने से भी मना किया जा रहा है। वह अपने साथी अधिवक्ता की मृत्यु पर दुख भी नहीं व्यक्त कर सकते। देश में तमाम युवा बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार रिटायर्ड न्यायाधीशों और रिटायर्ड न्यायिक कर्मचारियों से काम लेकर संध्याकालीन अदालतें चल...