गोरखपुर, अप्रैल 27 -- चौरीचौरा। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के आमकोल निवासिनी मुन्नी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह एक गरीब और असहाय महिला है। उसके ससुराल के लोग आए दिन मारते पीटते रहते हैं। उनके पुत्र श्यामसुंदर को देवर रामानंद, चानमति, चंदा देवी ने मारपीट कर हाथ तोड़ दिया है। जब वह शिकायत करने जा रही थी तो रास्ते में उन लोगों ने उन्हें व उनके पति को पीट दिया। घर छोड़कर भागने की धमकी दी जा रही है। पुलिस तहरीर के आधार पर तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...