बाराबंकी, मई 30 -- फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार शाम गुरुसेल गांव से कुछ दूर नहर पटरी पर चार बदमाशों ने पति पत्नी को धमका कर उनकी बाइक छीन ली। घटना से डरे सहमे दंपति डायल 112 पर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पति की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की है। सूरतगंज क्षेत्र के ग्राम दोहई निवासी रियाज शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ फतेहपुर नगर पंचायत के देवखरिया पुरवा वार्ड में एक रिश्तेदार के घर मिलने गया था। कोतवाली में दी गई तहरीर में रियाज ने बताया कि अपराह्न तीन बजे अपनी बाइक से पत्नी के साथ गुरुसेल के पास नहर पटरी हो कर वापस लौट रहे थे। पीड़ित ने बताया कि रास्ते में तीन युवक उसे सामने से आते दिखे। पास पहुंचते ही तीनों युवकों ने उन्हें रोक लिया। इसी बीच एक अन्य युवक पीछे से बाइक लेकर वहां आ पहुंचा। इन युवकों ने पति पत्नी को धमका कर बाइक स...