हरदोई, नवम्बर 3 -- माधौगंज। गांव क्योंटी ख्वाजगीपुर निवासी किसान हरिशंकर के घर रविवार की रात मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर नकाबपोश चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। गृहस्वामी दंपित को एक घंटे तक बंधक बनाए रखा। दोनों कब्जे से मुक्त होने के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना का जायजा लिया। किसान ने बताया कि पत्नी जयदेवी और वह मकान के पास गोड़ा में सो रहा था। रविवार रात को करीब एक बजे किसी के बुलाने की आहट लगी। इससे वह जाग गया। दरवाजे के सामने पहुंचा ही था कि चार नकाबपोश चोर उनकी कमर में तमंचा लगाकर उन्हें और पत्नी को मकान के अंदर ले गए। वहां पहले उनके बेटे रनवीर के कमरे में घुसकर नकदी व जेवरात समेटा। इसके बाद दूसरे बेटे राजेश के कमरे से बक्सा, अलमारी में रखी नकदी व सोने चांदी के आभूषण पार किए। साथ ही उनके कम...