बुलंदशहर, जून 11 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के एक व्यक्ति और उनकी पत्नी को अज्ञात शख्स ने कॉल कर पुत्र का रिश्ता तोड़ने के लिए धमकाया है। आरोपी शख्स ने कॉल कर कहा कि दंपति ने जिस लड़की से अपने पुत्र का रिश्ता तय किया है, वह उसकी पत्नी बन चुकी है। उधर, लड़की पक्ष ने कॉल को फर्जी बताते हुए पीड़ित के पुत्र से ही अपनी पुत्री की शादी करने की बात कही है। मामले में कोतवाली देहात में अनहोनी की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली देहात में गांव कलौली निवासी पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उनके पुत्र का रिश्ता खुर्जा क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ तय हुआ है। गोद भराई की रस्म दोनों पक्षों की तरफ से हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार हो चुकी है। आरोप है कि दो दिन पहले पीड़ित व्यक्ति और उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर एक अंजान नंबर से काल आ...