संभल, सितम्बर 7 -- थाना कुढ फतेहगढ़ क्षेत्र गुरुवार रात दंपति के साथ तमंचे के बल पर की गई लूट के मामले में पुलिस चौथे दिन भी खाली हाथ है। उल्लेखनीय है कि कुढफतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव राजथल निवासी हरेंद्र पुत्र हरपाल अपनी पत्नी प्रेमलता के साथ गांव आ रहा था। बाइक सवार दंपत्ति रात आठ बजे जब कुढ फतेहगढ़ के बिलारी-आसफपुर मार्ग स्थित गांव दारनी के पास पहुंचे तो पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर बाइक को रोक लिया और उनसे नगदी व जेवर लूट लिए थे। रात में ही सीओ अनुज चौधरी वह थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी घटना की जानकारी ली थी। अगले दिन शुक्रवार को एसपी राजेश श्रीवास्तव में एसओजी के साथ मौका मुआयना किया था। साथ ही शीघ्र घटना का शीघ्र खुलासे का दावा किया था। थाना प्रभारी लोकेंद्र त्यागी ने रविवार को बताया कि घटना के खुलासे के लगातार प...