कन्नौज, मई 8 -- कन्नौज। शराब के नशे में दंपति के साथ मारपीट के मामले में पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सरायमीरा के गोल कुआं निवासी संजीव कुमार पुत्र रघुवीर सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विगत 16 मार्च को वह पत्नी के साथ घर जा रहा था। तभी रास्ते में टीचर्स कॉलोनी निवासी दिलीप यादव पुत्र जितेंद्र सिंह अपने दो साथियों के साथ बाइक पर खड़ा होकर शराब पी रहा था। इस दौरान उसने बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर रखी थी। बाइक हटाने की बात को लेकर वह गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर शराबियों ने संजीव कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने पर उसकी पत्नी की भी पिटाई कर दी। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...