बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा प्रथम में दबंगों ने एक दंपति के साथ बुरी तरह मारपीट की। महिला को जमीन पर गिराकर पीटा गया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों द्वारा पीड़ित दंपति के पुत्र को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। नगर पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली में मोहल्ला देवीपुरा प्रथम निवासी पीड़ित रामनिवास पुत्र मेवारात ने तहरीर देकर बताया कि कुछ लोगों द्वारा उसके माता-पिता के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। आरोपी पक्ष द्वारा अपने परिवार की लड़की से झूठा केस लगाने की भी धमकी दी जा रही है। आरोपी संजय, कुनाल, मुस्कान, अकील, अजयपाल, उर्मिला समेत अन्य आरोपियों ने फेंटम मोबाइल टीम के सामने मारपीट कर धमकी दी। पीड़ित के अनुसार उसकी मां को जमीन पर गिराकर मारापीटा गय...