बुलंदशहर, अगस्त 5 -- दंपति के बैंक खातों में करीब 30 लाख रुपये की हेराफेरी कर ली गई। बैंक मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों पर साठगांठ कर फर्जीवाड़ा कर लोन आदि लेकर रुपये हड़पने का आरोप लगाया। बैंक स्टेटमेंट निकलवाने पर धोखाधड़ी की जानकारी मिल सकी। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में अरनियां खुर्द निवासी गुंजन कुमार गुप्ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसका एवं उसकी पत्नी अंजू देवी के बचत खाते अरनियां खुर्द की पीएनबी ब्रांच और उज्जीवन बैंक ब्रांच मुरारी नगर खुर्जा में हैं। 30 जनवरी 2024 को उनके द्वारा पीएनबी ब्रांच अरनियां खुर्द के मैनेजर दीपांशु के माध्यम से लोन लिया था, जो उज्जीवन बैंक ब्रांच मुरारी नगर में ट्रांसफर करा लिया गया था। इस लोन का निर्धारित अवधि में भुगतान कर दिया ...