गाजीपुर, जून 15 -- जखनियां, हिन्दुस्तान संवाद। रिश्तों में उपजे तनाव ने एक और युवक की जान ले ली। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के कौला जखनियां में उस दौरान सनसनी फैल गई जब 23 वर्षीय नंदन राजभर पुत्र राधेश्याम राजभर की रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में सुबह करीब 8 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनियां पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही डायल-112 और कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के आरोपों के आधार पर मृतक की पत्नी पूजा को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। नंदन राजभर की शादी वर्ष 2024 में दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर खुर्द गांव निवासी नारायण राजभर की पुत्री पूजा से...