शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- एसपी राजेश एस के कुशल निर्देशन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया। सोमवर को नौ पत्रावली पर सुनवाई की गई। एक दंपति के बीच मनमुटाब को दूर कर विदा किया गया। बता दें कि थाना पुवायां के एक दम्पति जिनकी शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व हुई थी। दोनों में कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। बातचीत के दौरान दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया। इस मौके पर प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र उपनिरीक्षक मधु यादव, महिला आरक्षी पूनम मिश्रा, महिला आरक्षी मोनिका रानी, महिला आरक्षी मोनिका कुमारी, महिला आरक्षी करुणा तथा आरक्षी सौरभ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...