हापुड़, दिसम्बर 7 -- विश्व हिंदू परिषद हापुड़ के जिला उपाध्यक्ष तगासराय निवासी गिरीश त्यागी के बड़े भाई मुकेश त्यागी व उनकी पत्नि अनिता त्यागी की सड़क दुघर्टना में निधन होने पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला ईकाई हापुड़ के तत्वावधान में जिला कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने दो मिनट का मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। साथ ही ईश्वर से पूरे परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस मौके पर सुमन त्यागी, जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी, मुकेश प्रजापति, मुकेश त्यागी, श्याम वर्मा, तरूण ध्यानी, अनिल त्यागी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...