बांदा, नवम्बर 1 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा कोतवाली क्षेत्र में छेड़खानी से परेशान युवती ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी के मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर दंपति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की है। अतर्रा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली 23वर्षीय युवती ने बुधवार की शाम ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के पिता का कहना है कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ निमंत्रण में चला गया था। सूचना मौका देख पड़ोसी रिश्ते का चाचा घर में घुस गया। उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की। सुबह उसकी बेटी ने रिश्ते के चाचा के घर उलहना दिया। इस पर चाचा और उसकी पत्नी ने अपमानित कर घर से भगा दिया था। आरोपी की पत्नी ने कहा था कि तुम्हारे पास यही धंधा है क्या? हमेशा बाप बेटी यही शिकायत करते रहते हो। इसी बात पर आहत होकर छेड़खानी और अपमा...