लखनऊ, दिसम्बर 15 -- नगर पंचायत मोहनलालगंज के मऊ कस्बे में फल विक्रेता के घर से रविवार रात चोर हजारों रुपये की नगदी व जेवरात चुरा ले गए। चोरों ने सो रहे दंपति के कमरे का दरवाजा बाहर से लॉक कर दिया था। मऊ निवासी रवि कश्यप रविवार रात पत्नी ममता के साथ कमरे में सो रहा था। छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने दंपति के कमरे के दरावाजे को बाहर से दुपट्टे के सहारे बांधकर बंद कर दिया। बगल के कमरे की आलमारी में रखे 50 हजार रुपये व लाखों रुपये कीमत के जेवर उठा ले गए। सुबह जब दंपति की नींद खुली तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। आशंका होने पर पड़ोसी को फोन कॉल कर जानकारी दी। इसके बाद आस-पास के लोग छत के रास्ते नीचे उतरे और कमरे का दरवाजा खोला। बगल के कमरे में बिखरे पड़े सामान को देखकर चोरी की जानकारी हुई। इंस्पेक्टर ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि चोरों ने आलमारी ...