बुलंदशहर, जून 24 -- सोमवार की सुबह दानपुर के गांव तुलसीगढी में दंपति ने मौत को गले लगाने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दंपति की मौत गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी में बहुत प्यार था, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने मौत को गले लगा लिया। एकाएक हुई दंपति की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एक ओर ग्रामीण चर्चा कर रहे हैं कि छोटे-छोटे बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। ग्रामीणों ने बताया कि दिगंबर शनिवार को गुरुग्राम से नौकरी से अपने गांव आया था और रात को दोनों ने साथ में खाना खाया लेकिन उसके बात ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने मौत को गले लगा लिया। हर कोई इस बात को जानने का उत्सुक है कि ऐसी कौन सी बात हो गई जो कि पति और पत्नी दोनों ने आत्महत्या कर ली। एक बार भी अपने बच्चों को उन्हें ख्याल नह...