देवरिया, मई 27 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली के महथापार में दंपति की हुई मौत के मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट की सत्यता जांच को अब हैंडराइटिंग की मिलान की जाएगी। मंगलवार को कोतवाली पुलिस बैंक पहुंची और जितेंद्र के बैंक खाते में किए गए हस्ताक्षर का नमूना भी लिया। हैंडराइटिंग के मिलान के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी। सलेमपुर कोतवाली के ग्राम महथापार निवासी जितेंद्र कुशवाहा (32) पुत्र चंद्रिका सूरत में किसी कपड़े की कंपनी में काम करते थे। उनकी शादी भाटपाररानी के कुंईचवर गांव में बेबी से हुई थी। 11 मई को सूरत से दंपती अपने गांव आया। रविवार की सुबह सलेमपुर-बरहज रेल खंड पर बुद्धिराम गढ़वा के समीप बरहजिया ट्रेन के सामने जितेंद्र कुशवाहा ने कूद कर जान दे दी। जबकि पत्नी बेबी का शव घर में ब...