काशीपुर, फरवरी 13 -- घर लौटते समय टांडा दभौरा में 10 फरवरी को मारी थी टक्कर काशीपुर, संवाददाता। ग्राम टांडा दभौरा में सड़क हादसे में दम तोड़ने वाले बाइक सवार दंपति के केस में मृतक के भाई ने डंपर चालक के खिलाफ आईटीआई थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस को दी तहरीर में राजपुर मिलक थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद निवासी जाहिद पुत्र नन्हे ने बताया कि उसका भाई शाहिद, भाभी भूरी और भीतीजी अफ्शा 10 फरवरी को बाइक से शादी में शिरकत करने गांव परमानंदपुर से गांव चापट आ रहे थे। दभौरा टांडा गौशाला मोड़ के आगे यूपीएमएल फैक्ट्री के पास पहुंचे। शाम करीब 05 बजे सामने से आ रहे डंपर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार उसके भाई, भाभी और भतीजी बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल काशीपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने भाई और भाभी को मृत घ...