बदायूं, मार्च 11 -- प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार दंपति की हुई मौत के बाद घायल बेटे की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है। दंपति व बेटे की मौत के बाद होली के त्योहार की खुशिया मातम में बदल गईं हैं। हादसा सोमवार को एमएफ स्थित अलापुर थाना क्षेत्र के सखानूं नगर पंचायत के सामने हुआ है। यहां बाइक सवार मूसाझाग थाना क्षेत्र गुरगांव के रहने वाले भूपेंद्र अपने पिता चुन्नीलाल और मां मार्गश्री के साथ म्याऊं कस्बे की साप्ताहिक बाजार से होली की खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही भूपेंद्र की बाइक सखानू नगर पंचायत के सामने पहुंची वैसे ही बदायूं की ओर से आ रही प्राइवेट बस में टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था की बाइक पर सवार भूपेंद्र उनके पिता चुन्नीलाल और मां मार्गश्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अ...