संभल, दिसम्बर 23 -- बहजोई। नगर के व्यस्ततम कांठ बाजार में दिनदहाड़े बाइक की डिग्गी तोड़कर 1 लाख 60 हजार रुपये की नकदी चोरी किए जाने से हड़कंप मच गया। चोरों ने परचून की दुकान पर खरीदारी करने आए दंपति की बाइक को निशाना बनाया। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें दो महिलाएं और एक युवक चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर को सीओ बहजोई समेत कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पूरे मामले में पीड़ित की ओर से पुलिस को घटना की तहरीर दी गई है। सोमवार दोपहर दो बजे करीब कोतवाली क्षेत्र के गांव खेतापुर निवासी जगदीश पुत्र धर्मपाल अपनी पत्नी नन्ही के साथ बाइक पर सवार होकर कांठ बाजार में एक दुकान से सामान लेने आए थे। पीड़ित जगदीश ने बताया कि वह गांव से चंदौसी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे और खाते से एक लाख रुपये निकाले, जबक...