मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- खतौली। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में एलआईयू के कांस्टेबल और उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। नम आंखों से दोनों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। गांव गालिबपुर निवासी जवाद जैदी पुत्र रियाज जैदी अमरोहा क्षेत्र में अधिसूचना विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। मोहर्रम के चलते वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर आया हुआ था। सोमवार को कांस्टेबल पत्नी उरूज और बेटे फहाम व अली के साथ कार से वापस लौट रहा था। नेशनल हाईवे पर गजरौला में ब्रिज पर खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गई। हादसे में कांस्टेबल और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव गांव पहुंचे तो परिजनों मे...