बुलंदशहर, जून 25 -- दानपुर क्षेत्र के गांव तुलसीगढ़ी में दंपति के शव पोस्टामर्टम के बाद गांव में पहुंचे। गमगीन माहौल में शवों का अंतिम संस्कार किया गया। दंपति की मौत के बाद पूरे गांव में चूल्हे नहीं जले। परिजनों ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी है। विदित हो कि सोमवार को तुलसीगढ़ी निवासी दिगंबर 32 वर्ष ने फांसी लगाकर और उसकी पत्नी विमलेश 28 वर्ष ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर घर के कमरे में आत्महत्या कर ली थी। घटना के पीछे कारण घरेलु कलह बताया गया था। जिला मुख्यालय से शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन और ग्रामीणों ने कर्णवास गंगा घाट पर सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे अंतिम संस्कार कर दिया। दंपति की चिता अलग-अलग जलीं। चिता को मुखाग्नि दिगंबर के बड़े भाई यतेंद्र ने दी। दिगंबर के दोनों बच्चे छोटे हैं। माता-पिता की मौत से बच्चे गुमसुम हैं। दौलतपु...