मेरठ, जनवरी 20 -- टीला मोड़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम कोयल एनक्लेव के पास हुए हादसे में दंपति और उनके 10 वर्षीय बेटे की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, हादसे में घायल सात वर्षीय बच्चे की हालत में सुधार होने पर रविवार देर रात उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दिल्ली के बुराड़ी में रहने वाले ललित उनकी, पत्नी पिंकी, उनका 10 वर्षीय बेटा आरव और सात वर्षीय बेटा नीरव रविवार शाम दिल्ली से मुरादनगर जाते समय टीला मोड़ क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। हादसे में ललित, पिंकी और आरव की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि नीरव को घायल हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। चारों बाइक पर थे। उधर, एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में ललित के साले पुनीत की ओ...