गाज़ियाबाद, मई 14 -- मोदीनगर। निवाड़ी के गांव खिंदौड़ा में दबंगों ने दंपति और पुत्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। नामजद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही। गांव खिंदौड़ा निवासी रवि कुमार ने बताया कि उसकी फोन पर गांव के दिनेश से कहासुनी हो गई थी। मंगलवार रात में रवि घर के बाहर बैठा था, तभी दिनेश और चांद अपने साथियों के साथ आए और गाली-गलौज रवि के साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर पीड़ित के पिता अशोक और मां मुन्नी देवी आ गईं। दोनों ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया। इस पर आरोपियों ने धारदार हथियार से वारकर अशोक का हाथ लहूलुहान कर दिया और मुन्नी देवी को धक्का देकर गिरा दिया। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...