रामपुर, फरवरी 14 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज दो हजार गरीब जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। शहर के फिजीकल ग्राउंड में समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर शामिल होंगे और वर-वधू को दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं देंगे। कार्यक्रम दोपहर में 11 बजे से शुरू हो जाएगा। इसको लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम, एसपी और सीडीओ ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर में 1:35 बजे पनवड़िया सहकारी संघ लिमिटेड में सहकारी वाटिका का लोकार्पण करेंगे। दोपहर में 2:20 बजे तहसील बिलासपुर के कोठाजागीर में 100 एमटी की क्षमता के 02 गोदामों का लोकार्पण करेंगे। यहां पर पांच नवगठित बी-पैक्स के निबंधन प्रमाण पत्र वि...