चक्रधरपुर, अगस्त 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर के दंदासाई महतो बस्ती स्थित शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने दोनपेटी की चोरी कर ली। घटना शुक्रवार की देर रात्रि की हैं। चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं। शनिवार की सुबह में जब मंदिर खोला गया तो मंदिर से दान पेटी गायब था। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मंदिर में लोगों की काफी आस्था है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग पूजा अर्चना करते है और दान पेटी में सहयोग राशि डालते हैं। मंदिर में यह पहली बार चोरी की घटना हैं। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि दान पेटी में लगभग 60000 से 70000 रूपये जमा थे। चोरी के कुछ घंटों बाद दान पेटी मंदिर से करीब 100 मीटर दूर टूटी हालत में झाड़ियों में मिली। पेटी का ढक्कन खुला हुआ था और उसके आसपास कुछ चंद रुपए और सिक्के बिखरे पड़े थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस...