कन्नौज, दिसम्बर 9 -- कन्नौज। पुलिस लाइन रोड पर स्थित कानपुर पब्लिक स्कूल में प्री-नर्सरी से कक्षा चार तक के छात्रों के लिए दंत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों में दंत स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में डा.रोहित कटियार व उनकी टीम ने प्रत्येक बच्चे के दांतों की गहन और सावधानीपूर्वक जांच की। बच्चों को सही ब्राशिंग तकनीक, मौखिक स्वच्छता बनाए रखने के उपाय व खान-पान से दांतों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी दी। प्रबंधक आलोक कटियार, प्रधानाचार्य मोबीना कामरान ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे। ताकि छात्रों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं निरंतर मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...