बहराइच, जुलाई 29 -- बहराइच,संवाददाता। अब मेडिकल कॉलेज में दंत रोगियों को भी आधुनिक चिकित्सा सेवा मिल सकेगी। मंगलवार को अत्याधुनिक मल्टी-फंक्शनल कंट्रोल सिस्टम से लैस डेंटल चेयर का प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ संजय खत्री ने शुभारंभ किया। प्रिंसिपल ने कहा कि हर विभाग में आधुनिक मशीनों व उपकरणों के जरिए गंभीर सर्जरी व इलाज की सुविधा मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है। डेंटल चेयर की स्थापना होने से मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली दंत चिकित्सा सेवा मिलेगी। प्रिंसिपल ने बताया कि यह डेंटल चेयर नवीनतम तकनीक से लैस है। इसमें जिसमें एर्गोनोमिक डिज़ाइन, स्वचालित समायोजन, एलईडी लाइटिंग, और मल्टी-फंक्शनल कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं। एचओडी डॉ अंशुल ने कहा कि अब दंत रोगियों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। उप-प्राचार्य डॉ. मलिक शाहनवाज़, सीएमएस डॉ. एम.एम. त्रिपाठी, डेंटल सर्जन...