धनबाद, अक्टूबर 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दंत रोग विभाग को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ दिया गया है। अब विभाग में दांत की बड़ी सर्जरी नि:शुल्क हो सकेगी। दंत रोग विभाग में पहली बार जबड़े (मैंडिबल) फ्रैक्चर की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। 26 वर्षीय जादूलाल महतो की सर्जरी हुई है। खास बात यह रही कि पूरी प्रक्रिया आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त हुई। बता दें कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी जादूलाल 13 अक्तूबर की शाम बाइक से घर जाने के दौरान सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। हादसे में एक पैर और जबड़ा फ्रैक्चर कर गया। घटना के बाद घायल को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जबड़े की सर्जरी की गई। दंत रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिमेश ने बताया कि दंत विभाग में अबतक सामान्य दांतों की चिकित्सा, दांत नि...