बेगुसराय, नवम्बर 28 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 अंतर्गत नागदह स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चारुग्राम में आरडीएस डेंटल केयर की ओर से निःशुल्क दंत जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डेंटल सर्जन डॉ. गीता कुमारी ने सैकड़ों बच्चों का दंत परीक्षण किया और उन्हें दांतों की स्वच्छता, नियमित ब्रशिंग, समय-समय पर जांच तथा माउथ हाइजीन के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. गीता ने बताया कि अधिकांश बच्चे दांतों की सफाई को लेकर लापरवाह रहते हैं, जिसके कारण कम उम्र में ही दांतों में सड़न, पायरिया, मुंह की दुर्गंध जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि दांतों की समस्या को लोग सामान्य समझकर अनदेखा कर देते हैं, जबकि शुरुआती लापरवाही आगे चलकर गंभीर बीमारियों, यहां तक कि माउथ कैंसर का...