गढ़वा, नवम्बर 17 -- गढ़वा। जिला मुख्यालय के कचहरी रोड स्थित जनता डेंटल क्लिनिक में आयोजित निःशुल्क दंत जांच शिविर के तीसरे दिन भी सोमवार को लोगों की भीड़ रही। शिविर में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। दांतों से संबंधित समस्याओं को लेकर विभिन्न आयु वर्ग के लोग शिविर में पहुंचे और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया। लोगों के दांतों की जांच गढ़वा जिला के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ एम एन खान ने की। उक्त अवसर पर डॉ खान ने कहा कि पिछले दो दिनों की तरह तीसरे दिन भी लोगों की सहभागिता उत्साहजनक रही। उससे यह स्पष्ट होता है कि दंत स्वास्थ्य के प्रति लोगों की जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कई मरीजों में मसूड़ों में सूजन, दांतों में कीड़ा लगना, दांत दर्द, संवेदनशील दांत, पायरिया और टेढ़े-मेढ़े दांत जैसी समस्याएं पाई गईं। चिकित्...