गढ़वा, नवम्बर 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शहर के कचहरी रोड स्थित जनता डेंटल क्लिनिक में आयोजित निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन भी मरीजों की भीड़ रही। उस दौरान 45 मरीजों की जांच की गई। स्थानीय लोगों में शिविर को लेकर उत्साह लगातार बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहां लंबे समय बाद इस तरह का निःशुल्क विशेषज्ञ परामर्श मिल रहा है। उससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को काफी राहत मिली है। शिविर में मरीजों की जांच दंत रोग विशेषज्ञ डॉ एमएन खान द्वारा की गई। सुबह से ही मरीजों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। क्लिनिक परिसर के बाहर कतारें लगी रहीं। शिविर में दांतों की सामान्य जांच के साथ-साथ मसूड़ों की बीमारी, दांतों में दर्द, कैविटी, पायरिया, दांतों की सफाई व अन्य दंत समस्याओं की पहचान कर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया। मौके पर डॉ खा...