गढ़वा, नवम्बर 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। कचहरी रोड स्थित जनता डेंटल क्लिनिक में जारी निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में रविवार को भी मरीजों की भीड़ रही। शिविर में 25 मरीजों के दांतों की जांच की गई। शिविर में दांत संबंधी रोगों की जांच डॉ एमएन खान के द्वारा आधुनिक तकनीक से की गई। शिविर में पहुंचे मरीजों ने दांतों की सड़न, मसूड़ों से संबंधित समस्या, दांत में दर्द, पायरिया, संवेदनशीलता, बदबू की समस्या, दांतों में कैविटी और दांतों की सफाई से जुड़ी समस्याओं को डॉक्टर के समक्ष रखा। डॉ खान ने सभी मरीजों की जांच कर उनकी परेशानी के अनुरूप उचित सलाह दी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर दांतों की जांच कराना आवश्यक है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को नियमित रूप से दंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। उन्होंने लोगों को मीठे पदार्थों के अत्यधिक सेवन से बचने, सॉफ्ट ड्रिं...