बगहा, फरवरी 28 -- पिपरासी,एक प्रतिनिधि। जिला व अनुमंडल के अधिकारियों के साथ गुरुवार को डीम दिनेश कुमार राय ने पिपरासी का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ उपस्थित जिले के अन्य अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रखंड, अंचल, मनरेगा, बीआरसी, आरटीपीएस कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थिति पंजी, कैशबुक आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। आरटीपीएस काउंटर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि राशन कार्ड का आवेदन ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी लिया जाएगा। अधिकारी,कर्मी व आम लोगों में आपसी तालमेल होनी चाहिए। बीते दो सप्ताह से पिपरासी सीओ के अनुपस्थित रहने की सूचना पर उनके द्वारा मधुबनी के सीओ को प्रभार दे दिया गया है। बीआरसी के जांच के क्रम में डीएम ने बीईओ को शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करने व वि...