बागेश्वर, दिसम्बर 2 -- नगर के वरिष्ठ दंत चिकित्सक 46 वर्षीय नवल किशोर जोशी पुत्र जय दत्त जोशी, निवासी तहसील रोड के आकस्मिक निधन से नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके असामयिक निधन से न केवल चिकित्सा जगत बल्कि व्यापारिक एवं सामाजिक क्षेत्र को भी गहरा आघात पहुंचा है। उनके निधन पर व्यापार मंडल द्वारा शोक सभा का आयोजन किया। शोकसभा में व्यापार मंडल अध्यक्ष सूरज जोशी, महासचिव देवेंद्र अधिकारी, उपाध्यक्ष गिरीश बिष्ट, दीपक जोशी, कन्हैया वर्मा, निक्की वर्मा, नवीन साह, गौरव कड़क़्क, राजू वर्मा, सावन वर्मा, ऋतुराज, तीरथ कबडोला सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे। शोक सभा में उपस्थित लोगों ने दिवंगत चिकित्सक के सरल स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व एवं समाज के प्रति सेवाभाव को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक...