लखनऊ, दिसम्बर 7 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। मोहनलालगंज के सिसेंडी में शनिवार दोपहर संदिग्ध हालात में दंत चिकित्सक नरसिंह बहादुर सिंह (एनबी सिंह) की मौत हो गई। रविवार को सोशल मीडिया पर उनके आत्महत्या की सूचना वायरल हो गई। हालांकि घरवालों ने इससे इनकार किया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है। सिसेंडी के केसरी खेड़ा गांव निवासी डॉ. नरसिंह बहादुर सिंह दंत चिकित्सक थे। कस्बे में ही वह क्लीनिक चलाते थे। बेटे शिवम के मुताबिक पापा शनिवार को क्लीनिक गए थे। दोपहर में घर लौटते समय एकाएक उनकी हालत बिगड़ गई। किसी तरह वह घर पहुंचे। कमरे में ले गए। हालत और बिगड़ती देख आनन फानन उन्हें पीजीआई लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने इलाज किया पर बचा नहीं सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...