मेरठ, दिसम्बर 22 -- मेरठ भामाशाह पार्क में रविवार को अलग नजारा था। दंत चिकित्सक खेल मैदान में उतरे। क्रिकेट मुकाबले में चौके-छक्के जड़े। दौड़ में भी सिरमौर बनने का जुनून ट्रैक पर दिखा। फुटबाल और बैंडमिंटन मुकाबला जीतने के लिए महिला-पुरुषों की टीम में रोमांचक मुकाबले नजर आए। मेरठ डेंटल सोसायटी की ओर से दंत चिकित्सकों एवं परिजनों के लिए स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। क्रिकेट, बैंडमिंटन, दौड़, रस्साकशी, फुटबाल समेत कई खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। स्पोर्ट्स डे के शुभारंभ पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार, डॉ. पीके माहेश्वरी, डॉ. वीपी सिंह, डॉ. एएस राना, डॉ. अभय अग्रवाल, डॉ. पुनीत भटनागर, डॉ. शिव सागर वर्मा, डॉ. लक्ष्मी वर्मा, डॉ. अक्षय शर्मा, डॉ. आस्था, डॉ. निधि खरे, डॉ. श्वेता जैन, डॉ. लक्ष्मी वर्मा, डॉ. गुंजन भटनागर ...