भागलपुर, अप्रैल 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या जहां जिले में तेजी से बढ़ रही है, वहीं इसके आदी खुद को मरीज न मानकर इलाज कराने से कतरा रहे हैं। यहां तक कि इसके आदी सीधे नशा मुक्ति केंद्र से लेकर ओपीडी तक जाने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग तंबाकू सेवन करने वालों की तलाश सदर अस्पताल के दंत ओपीडी से लेकर कैंसर स्क्रीनिंग क्लीनिक में जाकर कर रहा है। इसका परिणाम यह है कि जिन तंबाकू के आदतियों में तंबाकू-पान मसाला सेवन के कारण दांत काले से लेकर मुंह में छाले पड़ने आदि की समस्या मिल रही है, उनका नशामुक्ति केंद्र में ले जाकर इलाज किया जा रहा है। सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र के प्रभारी डॉ. पंकज कुमार मनस्वी बताते हैं कि तंबाकू की आदत वाले मरीज खुद को स्वस्थ मानते हैं। ऐसे में इन्हें इलाज क...