नई दिल्ली, जनवरी 9 -- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 63 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें 18 महिलाएं और 45 पुरुष शामिल हैं। सरेंडर करने वाले 63 नक्सलियों में 36 वांटेड नक्सली थे। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने कहा, 'हम छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास कार्यक्रम के तहत बस्तर डिवीजन में एक अभियान चला रहे हैं, जिसमें नक्सलियों से सरेंडर करके मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की जा रही है। आज 63 नक्सलियों ने सरेंडर किया है, जिनमें से 36 वांटेड नक्सली हैं। इनमें 18 महिलाएं और 45 पुरुष शामिल हैं।' गौरव राय ने बताया कि 'उनपर कुल 1.19 करोड़ रुपये का इनाम घोषित है। पिछले 22 महीने में दंतेवाड़ा में 571 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इस अभियान के तहत अब तक 1230 नक्सलियों ने सरेंडर कर चुके हैं। नक्सली संगठन अब फाइनल स्टेज में हैं। बचे हुए नक्सली नेता और सदस्य या तो...