अल्मोड़ा, जुलाई 13 -- जागेश्वर के कोटुली के पास रविवार सुबह झाड़ियों के बीच नाले से एक शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, संभावना जताई जा रही है कि मृतक के चेहरे पर तेजाब डालकर पहचान छुपाने का प्रयास किया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह एक महिला चारा-पत्ती लेने जंगल की ओर जा रही थी। इस दौरान उसने झाड़ियों के बीच व्यक्ति को पड़ा देखा। शोर मचाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। शव के पास से दुर्गंध आने से लोग समझ गए कि इसकी मौत हो चुकी है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे जागेश्वर चौकी प्रभारी भगवान गिरी गोस्वामी और टीम ने छानबीन शुरू कर दी। शव के पास से शिनाख्त के तौर पर कुछ नहीं मिला है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की पर कोई जा...