मुजफ्फर नगर, जून 8 -- तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित श्री दंडी आश्रम में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव जारी है। रविवार को साधु संतों द्वारा 151 यज्ञमानों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा साधु संतों ने धर्म आचरण को अपनाकर जीवन को धन्य करने पर बल दिया। शुकतीर्थ स्थित प्रसिद्ध व प्राचीन श्री दंडी आश्रम में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु कथा का श्रवण कर धर्मलाभ प्राप्त कर रहे हैं। स्वामी प्रबोधाश्रम महाराज ने कहा कि मोह को त्याग कर जीवन को सात्विक बनाएं। जप व तप के द्वारा साधु संत जगत कल्याण का कार्य कर रहे हैं। कथाव्यास त्रयम्बकेश्वर चैतन्य महाराज ने कहा कि शुकतीर्थ में भागवत श्रवण का विशेष महत्व है। कार्यक्रम के दौरान 151 यज्ञमानों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर...