कोडरमा, नवम्बर 29 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आगामी माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले के छात्र-छात्राओं के परिणाम में सुधार लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए जाने वाले आवासीय पठन-पाठन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से कार्य आवंटित करने का निर्देश दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए आवास, भोजन, विषयवार अध्ययन व्यवस्था, प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति, बिजली-पानी की उपलब्धता, स्वच्छ व पर्याप्त शौचालय, हेल्प डेस्क की स्थापना जैसी सभी आवश्यक सुविधाओं को समय पर सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्डाधिकारियों की प्रत...