हजारीबाग, अप्रैल 8 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। रामनवमी पर्व के मद्देनजर पुलिस लाइन में डीआईजी संजीव कुमार, उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने रामनवमी जुलूस में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारीऔर पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि सभी को रामनवमी जुलूस के दौरान उनके कर्तव्यों और आपके प्रतिनियुक्त स्थल की जानकारी दे दी गई है। सभी को रामनवमी की जुलूस खत्म होने तक अलर्ट रहना है। किसी भी परिस्थिति में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। आप सभी अपने सीनियर के संपर्क में रहेंगे और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि आप सभी के लिए अगले 36 घंटे बेहद महत्वपूर्ण है। आप सभी को साथ मिलकर अच्छे ढंग से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी जुलूस को संपन्न करना है। जुलूस के दौर...